पेड़ से टकरायी वैन, एक की मौत

दुर्घटना . गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर परसोती के पास हुई घटना चालक की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत गोड्डा : गोड्डा पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग परसोती के पास मुरगी से लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में चालक की मौत हो गयी. चालक का नाम मो सरफुद्दीन अंसारी उम्र 35 वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 4:48 AM

दुर्घटना . गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग पर परसोती के पास हुई घटना

चालक की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत
गोड्डा : गोड्डा पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग परसोती के पास मुरगी से लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. घटना में चालक की मौत हो गयी. चालक का नाम मो सरफुद्दीन अंसारी उम्र 35 वर्ष बताया जाता है वहीं वाहन में ही साथ में आ रहे विजय कुमार महतो इस दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गया. दायां पैर टूट गया है तथा गंभीर चोटें आयी हैं. चालक की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक का शव ही गोड्डा पहुंचाया गया.
चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का रहने वाला बताया जाता है. वाहन पर पॉल्ट्री मुर्गा लदा था. सिउड़ी से मुर्गा लेकर चालक लौट रहा था. घटना सुबह की है.सड़क के दायीं ओर पेड़ से वाहन टकरा गयी.
कैसे हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट के परसोती के पास वाहन तेज रफ्तार में थी. अचानक ही वाहन अनियंत्रित हो गयी तथा दायीं ओर पेड़ से टकरा गयी. आसपास के लोगों ने वाहन से घायलों को खींचकर निकाला तथा पुलिस को इसकी सूचना दी.
पथरगामा में सर्पदंश से महिला
की मौत
पथरगामा . पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर पंचायत निवासी कारू अंसारी की पत्नी शरिफन बीबी 35 वर्ष की मौत बुधवार को हो गयी. पति श्री अंसारी ने बताया कि उसकी पत्नी रानीपुर बहियार खेत में काम करने गयी थी. इस दौरान किसी विषैले सांप ने काट लिया. जानकारी की मदद से उसे घर लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मुखिया किरण देवी गांव पहुंच कर पथरगामा थाना को इसकी सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version