नीतीश की तरह बोले रघुवर, 2018 तक हर गांव में बिजली नहीं पहुंची, तो 2019 में वोट मांगने नहीं आऊंगा
गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2018 में हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है, वैसे गांव को सोलर सुविधा से लैस किया जायेगा.उन्होंने कहा कि यदि […]
गोड्डा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरह चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2018 में हर गांव में बिजली पहुंचा देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है, वैसे गांव को सोलर सुविधा से लैस किया जायेगा.उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा न कर सके, तो वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में वोट मांगने नहीं आयेंगे. बिहार में विधानसभा चुनावों से पहले नीतीश ने भी ऐसी ही बातें कहीं थीं.
गिरिडीह जिले के गोड्डा स्थित पोड़ैयाहाट में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को कहा कि राज्य के भ्रष्ट अधिकारी व नेता गरीबों का हक खा रहे हैं. इस कारण अब अधिक से अधिक योजनाओं में सीधे जनता का जुड़ाव हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह नौकरशाही से हट कर जनशाही चाहते हैं. राज्य अमीर है, मगर गोद में गरीबी पल रही है.
पोड़ैयाहाट प्रखंड के देवदांड़ के बाघमारा मैदान में आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की समस्या राज्यभर में है. 60 पावर ग्रिड एवं 257 सबस्टेशन बनाये जा रहे हं. 247 गांवों में सबस्टेशन होंगे. गोड्डा में भी जल्द ही तीन स्थानों पर बिजली ग्रिड बनाने की प्रक्रिया को लेकर बिजली विभाग के चेयरमैन से बात कर आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यहां के नेताओं ने सत्ता पाकर गरीबों के नाम पर केवल मतपेटी व अर्थपेटी भरने का काम किया है. इस कारण 32 हजार गांव में 32 हजार महिलाओं को विलेज को-ऑर्डिनेटर बना कर 4 लाख 80 हजार महिलाओं को गांव में ही सीधे रोजगार से जोड़ा जायेगा. ये महिलाएं कंबल, अचार, कपड़ा आदि बनायेंगी. इनके उत्पाद को संबंधित विभाग में दिया जायेगा. कंबल की खरीदारी अब टेंडर से नहीं ऐसी उद्यमियों से की जायेगी.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव की महिलाओं की पीड़ा देख खुले में शौच से मुक्ति का एलान किया है. इस अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है. एक मजदूर को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को हर हाल में दूर करेंगे. सभी जिला अधिकारी रिजल्ट ओरिएंटेड जनता दरबार लगायें, लोगों की परेशानी को दूर करने की कोशिश करें. सीएम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि केवल अपने को झारखंडवासी व भारतवासी समझे, ताकि 2019 तक राज्य देश का सबसे सबल, स्वाबलंबी, स्वच्छ राज्य बन सके.
महिलाएं कर लें दुनिया मुट्ठी में : पलिवार : श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा, ‘गोड्डा राज्य का पहला जिला है, जहां से मुख्यमंत्री ने महिला समूह सखी मंडल को ‘कर लो दुनिया मुट्ठी में’ का सशक्त माध्यम स्मार्ट फोन देने का काम किया है. एक हजार महिलाओं को फोन दिया जा रहा है. राज्य भर की एक लाख महिलाओं को नि:शुल्क फोन दिया जा रहा है.
12 योजनाओं का किया आॅनलाइन उद्घाटन : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 12 योजनाओं का आनलाइन उद्घाटन बटन दबा कर किया. इसमें वन विभाग, पथ निर्माण, स्वच्छता आदि शामिल है.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद : इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ श्रम मंत्री राज पालिवार, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अशोक भगत, विधायक अमित कुमार मंडल, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, पंचायती राज सचिव विनय चौबे, जिप चेयरमैन बसंती देवी, देवदांड़ की मुखिया बेबी देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया.