मवेशी चराने गये वृद्ध की तेज धूप से मौत
बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के डेरमा गांव के 60 वर्षीय समेंद्र यादव की मौत शुक्रवार को तेज धूप के कारण हो गयी. बहियार में भैंसा चराने के क्रम में प्यास लगने पर बेहोश होकर गिर पड़े व घर लाने के क्रम में मौत हो गयी. परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने बताया कि […]
बसंतराय : बसंतराय थाना क्षेत्र के डेरमा गांव के 60 वर्षीय समेंद्र यादव की मौत शुक्रवार को तेज धूप के कारण हो गयी. बहियार में भैंसा चराने के क्रम में प्यास लगने पर बेहोश होकर गिर पड़े व घर लाने के क्रम में मौत हो गयी. परिवार के लोगों के अलावा ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर के बाद करीब दो बजे उन्हें प्यास लगी और बेहोश होकर गिर पड़े. बहियार में काम कर रहे आस पास के लोग बेहोश देखकर उठाकर घर लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. समेंद्र यादव अपने पीछे तीन पुत्र तथा दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.