राशन को लेकर ग्रामीणों का सड़क जाम

व्यवस्था का विरोध . ललमटिया-पीरपैंती मार्ग पर एक घंटे तक आवागमन रखा ठप बोआरीजोर : ललमटिया पीरपैंती मुख्य मार्ग में गोरखपुर के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि डकैता पंचायत के रानीडीह गांव के डीलर राजी ठाकुर ने ग्रामीणों को चार माह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 4:21 AM

व्यवस्था का विरोध . ललमटिया-पीरपैंती मार्ग पर एक घंटे तक आवागमन रखा ठप

बोआरीजोर : ललमटिया पीरपैंती मुख्य मार्ग में गोरखपुर के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि डकैता पंचायत के रानीडीह गांव के डीलर राजी ठाकुर ने ग्रामीणों को चार माह से अनाज नहीं दिया है. अनाज नहीं मिलने से लाभुकों में काफी आक्रोश जताया. ग्रामीणों का कहना था कि अनाज नहीं दिये जाने की सूचना प्रखंड एमओ को एक माह पूर्व दी गयी थी. बावजूद डीलर पर एमओ ने कोई कार्रवाई नहीं की.
डीलर की शिकायत के बाद भी एमओ ने नहीं की कार्रवाई
राशन की मांग पर ग्रामीणों ने जाम लगाया है सूचना मिली. ग्रामीणों को समझाया गया है. प्रशासन राशन देने में कोताही नहीं करती है. मशीन में खराबी थी. जिस कारण दिक्कत हुई. अब ठीक हो गयी है. लाभुकों को शनिवार से अनाज वितरण किया जायेगा.
-अरूण कुमार, एमओ बोआरीजोर.
एमओ ने कल से अनाज वितरण का दिया आश्वासन
जाम की सूचना पाकर गोरखपुर जाम स्थल पर एमओ अरुण कुमार व ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने आक्रोशि ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया. दौरान ग्रामीणों ने डीलर पर चार माह से अनाज नहीं दिये जाने का आरोप लगाया. साथ ही डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की.
एमओ श्री कुमार ने ग्रामीणों को शनिवार से अनाज दिये जाने का आश्वासन दिया. एमओ के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को हटा लिया. इससे पूर्व मामले में विधायक ताला मरांडी ने डीलर को अपने आवास बुला कर ग्रामीणों को राशन को लेकर कड़ी फटकार लगायी थी.
लोगों को हुई परेशानी, दर्जनों वाहन फंसे रहे
जाम के दौरान एक घंटे तक ललमटिया-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप रहा. इस कारण दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे. सैकड़ों यात्रियों को तेज धूप में परेशानी का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version