युवक की पाकुड़ में मौत

पाकुड़ में ही एफसीआइ गोदाम से सरकारी अनाज का उठाव करने गया था युवक पोड़ैयाहाट के बक्सरा पंचायत के बलियाकित्ता का रहने वाला था युवक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल गोड्डा : पोड़ैयाहाट के बक्सरा पंचायत के बलियाकित्ता गांव के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद गांव में मातम पसरा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 1:14 PM
पाकुड़ में ही एफसीआइ गोदाम से सरकारी अनाज का उठाव करने गया था युवक
पोड़ैयाहाट के बक्सरा पंचायत के बलियाकित्ता का रहने वाला था युवक
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के बक्सरा पंचायत के बलियाकित्ता गांव के युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होने के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक दीवाकर यादव का शव रविवार की सुबह बलियाकित्ता गांव पहुंचा.
21 वर्षीय दीवाकर खलासी का काम करता था. ट्रक में खलासी था. पिता की मौत पूर्व में ही हो गयी थी. मजदूरी कर अपना भरन-पोषण करता था. पाकुड़ में ही एफसीआइ गोदाम के पास सरकारी अनाज का उठाव करने गया था.
रास्ते में शौच आदि क्रिया के क्रम में दूसरे ट्रक की चपेट में आने से हादसा हो गया. घटना स्थल पर ही दीवाकर की मौत हो गयी. रविवार को शव पहुंचने के बाद गांव में मातम का माहौल है. गांव के लोगों ने बताया कि ट्रक संख्या बी आर 11/8799 के चपेट में आने से हादसा हुआ था. हालांकि इस मामले को लेकर पाकुड़ थाना में वाहन व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से वह खलासी का काम करता था.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. मुखिया हेमंत मंडल ने गांव पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. मुखिया ने बताया कि पोड़ैयाहाट के सीओ से मुआवजे को लेकर बात करेंगे तथा हरसंभव आर्थिक मदद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version