शराब दुकान बंद कराने की मांग
गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से फसिया डेंगाल मुहल्ले के लोगों ने खुलने वाली शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है. मुहल्लेवासियों ने दिये गये ज्ञापन में बताया है कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है, वह रेसिडेंसियल एरिया है. […]
गोड्डा : उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से फसिया डेंगाल मुहल्ले के लोगों ने खुलने वाली शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. इसको लेकर बुधवार को उपायुक्त के नाम ज्ञापन दिया है. मुहल्लेवासियों ने दिये गये ज्ञापन में बताया है कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है, वह रेसिडेंसियल एरिया है. वहीं आसपास क्षेत्र में स्कूल व कोचिंग संस्थान हैं.
इन स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाने से अराजकता का माहौल बनेगा. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि बेवजह शराब दुकान खुलने से मुहल्ले के लोगों का जीना हराम हो जायेगा तथा आये दिन झंझट आदि होता रहेगा. मुहल्ले के लोगों ने बताया कि खुलने से पहले ही शराब की दुकान को यथासंभव बंद किया जाये, नहीं तो लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. सैकड़ाें हस्ताक्षरित आवेदन उपायुक्त के नाम सौंपा गया है.