वर्चस्व में युवक को पीट कर किया अधमरा
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के रौतारा चौक से सटे बढ़ौना में बुधवार देर शाम वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया. युवक का नाम रिंकू झा है. रिंकू का दायां पैर व हाथ टूट गया है. वहीं चेहरे पर धारदार हथियार से पीटने के चोट हैं. पूरा शरीर लहूलुहान […]
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के रौतारा चौक से सटे बढ़ौना में बुधवार देर शाम वर्चस्व की लड़ाई में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया गया. युवक का नाम रिंकू झा है. रिंकू का दायां पैर व हाथ टूट गया है. वहीं चेहरे पर धारदार हथियार से पीटने के चोट हैं. पूरा शरीर लहूलुहान हो गया है. घटना रिकू के घर से महज 50 फीट की दूरी पर हुई है. छह से लात लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट कर आरोपित युवक को छोड़ कर भाग गये. बाद में माता पिता ने हंगामा किया तो लोग दौड़े.
आनन फानन में पिता सहित अन्य लोगों ने युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल परिसर में 30-40 की संख्या में युवक भी पहुंच गये. जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से पूछताछ की. घायल युवक के माता व पिता ने बताया कि मुहल्ले के ही कुंदन पंडित, रवि पंडित, शंकर, विश्वकर्मा राउत, राहुल व चंदन ने बेरहमी से उनके बेटे के साथ मारपीट की है. लाठी व रड़ से प्रहार किया है. पुलिस को दिये गये बयान में माता पिता ने बताया है कि घर से बाहर बुलाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.