मेहरमा में फिर उड़ा लिया 50 हजार

गोड्डा/मेहरमा : मंगलवार को लूट व छिनतई की दो घटनाओं की जांच अभी पुलिस ने शुरू ही की थी कि बुधवार को एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मेहरमा में छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को तीसरी चुनौती दे दी है. बुधवार को थाना क्षेत्र के डोय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:59 AM

गोड्डा/मेहरमा : मंगलवार को लूट व छिनतई की दो घटनाओं की जांच अभी पुलिस ने शुरू ही की थी कि बुधवार को एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस की आंख में धूल झोंक कर मेहरमा में छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को तीसरी चुनौती दे दी है. बुधवार को थाना क्षेत्र के डोय मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने शारीक हुसैन की बाइक से 50 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर ले गये. एक बार फिर उचक्कों ने पुलिस के सरदर्द को दोगुना कर दिया है.

बताया जाता है कि बुधवार को दिन के हरिपुर निवासी मो शारीक हुसैन साढ़े तीन बजे वाजितपुर पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. डोय के पास वे अपनी बाइक लगाकर एक दुकान में गये. जैसे ही वे दुकान गये उचक्के उनकी डिक्की से रुपये निकाल कर फरार हो गये. तुरंत शारीक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. स्वयं थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंच गये तथा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

गोड्डा इलाके में छिनतई करने वाला गिरोह सक्रिय
36 घंटे के बाद भी लूटपाट के आरोपित का सुराग नहीं
वहीं ललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगांवा के पास लुटपाट के आरोपित 36 घंटे बाद भी पुलिस के पकड़ से बाहर है.हालांकि इस मामले मे पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक राहुल रंजन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.मालूम हो कि बैंक आफ बडौदा ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक के थे.इस क्षेत्र के लोग लुटपाट की घटना को लेकर सहमे है. दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से क्षेत्र के लोग सहमे हुये है. हालांकि ललमटिया थाना की पुलिस छानबीन मे लगी है.थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि जल्द ही मामले का उदभेदन कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version