छिनतई का उद्भेदन नहीं, पुलिस खाली हाथ

मेहरमा : मेहरमा में लगातार छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस ने सक्रियता तो बढ़ाई है लेकिन अब तक खाली हाथ ही संतोष करना पड़ रहा है. एक भी अपराधी पकड़े नहीं गये हैं. जबकि पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक दर्जनों जगहों तक छापेमारी की जा चुकी है. हर आने जाने वालों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:48 AM

मेहरमा : मेहरमा में लगातार छिनतई की घटनाओं को लेकर पुलिस ने सक्रियता तो बढ़ाई है लेकिन अब तक खाली हाथ ही संतोष करना पड़ रहा है. एक भी अपराधी पकड़े नहीं गये हैं. जबकि पुलिस सूत्रों की मानें तो अब तक दर्जनों जगहों तक छापेमारी की जा चुकी है. हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. सड़क पर बाइकों की लगातार चेकिंग की जा रही है. एसडीपीओ राजाकुमार मित्रा खुद इस अभियान में लगे हैं.

आधे दर्जन स्थानों पर छापेमारी, संदिग्धों की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बेनीदास भुष्का, प्रतापपुर आदि कई जगहों पर संदिग्धों को तलाशा लेकिन कुछ नहीं मिला
बाइकों की रफ्तार पर पुलिस की नजर
अक्सरां देखा जा रहा है कि छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तेज रफ्तार वाले बाइकर्स होते हैं. पुलिस अब इसपर नजर टिकाये हुए है. दो दिनों से मुख्य मार्ग पर जो भी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे हैं उन्हें रोक कर पुलिस पूछताछ कर रही है. कागजात जांच रही है. जांच में मेहरमा इंस्पेक्टर जोखु राम, ललमटिया थाना प्रभारी मनोहर करमाली व मेहरमा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत लगे हुए हैं.
बिहार की सीमा पर होगी छापेमारी
खबर है कि यह इलाका बिहार से सटा हुआ है. अपराधी यहां घटना को अंजाम देकर बिहार भाग जाते हैं. पुलिस बिहार की सीमा पर अपनी तिकड़म लगाकर छापेमारी करेगी. उधर पुलिस ने देवनचक में हुई छिनतई की घटना को लेकर मो शाकीर से विशेष तौर पर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version