बदतर हो चुकी है बिजली व्यवस्था: वेणु
गोड्डा नगर : गोड्डा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बदतर हो चुकी बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. वार्ड पार्षद वेणु चौबे ने कहा कि जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदतर हो चुकी है. लोगों को बिजली रुला रही है. कुछ माह पूर्व विभाग […]
गोड्डा नगर : गोड्डा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बदतर हो चुकी बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. वार्ड पार्षद वेणु चौबे ने कहा कि जिले की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से बदतर हो चुकी है.
लोगों को बिजली रुला रही है. कुछ माह पूर्व विभाग के लोगों ने बिजली व्यवस्था ठीक करने के नाम पर मेंटेनेंस का कार्य करने वक्त दिन दिन भर बिजली आपूर्ति ठप कर दिया. इसके बावजूद भी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. अब तो विभाग की मनमानी ऐसी हो गयी है कि जिस दिन जिले में मुख्यमंत्री आये थे, उस दिन भर घंटों बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी थी. पर्व त्योहार में भी बिजली की नौटंकी जारी है. उन्होंने उपायुक्त से विद्युत व्यवस्था पर संज्ञान लेने की मांग की है.
सरकार के आश्वासन के बावजूद गोड्डावासी संकट में
लोग घरों की टंकी में पानी तक नहीं चढ़ा पा रहे