33 किमी पैदल आये बेटी का इलाज कराने, बैरंग लौटे
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के चंदना पंचायत की लांगोडीह की रहने वाली गांधी पहाड़िन की बेटी का सिर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. सुंदरपहाड़ी सीएचसी से उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद सोमवार को वह 33 किमी पैदल चल कर गोड्डा आयी. वह इस उम्मीद के साथ आयी कि वहां उसकी बेटी का […]
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के चंदना पंचायत की लांगोडीह की रहने वाली गांधी पहाड़िन की बेटी का सिर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. सुंदरपहाड़ी सीएचसी से उसे गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद सोमवार को वह 33 किमी पैदल चल कर गोड्डा आयी. वह इस उम्मीद के साथ आयी कि वहां उसकी बेटी का इलाज हो जायेगा. पर हाय-री व्यवस्था व डॉक्टरों की लापरवाही. वह सदर अस्पताल आयी तो जरूर, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक से बिना मिले वापस लौटना पड़ा.
बच्ची को लेकर दिनभर अस्पताल में भटकते रहे माता-िपता : सोमवार को दिन भर सदर अस्पताल में इधर से उधर चक्कर काटती रही, लेकिन किसी ने चिकित्सक से गांधी को मिलाने में मदद नहीं की. पीड़ित बच्ची मीना कुमारी की मां गांधी पहाड़िन व पिता महेंद्र पहाड़िया ने बताया कि उन्हें सिर्फ एक बेटी है. तीन माह से उनकी बेटी का सिर फुल रह है. रोजाना परिवर्तन नजर आ रहे हैं. सीएचसी से सदर अस्पताल भेजा गया लेकिन किसी ने उनकी सुधि नहीं ली.
सुंदरपहाड़ी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल कुमार साहा ने कहा कि मामला गंभीर है. अस्पताल में बच्ची को देखे हैं. माता-पिता के साथ बच्ची को घर भेजे जाने की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन को इस मामले में संज्ञान लेने की जरूरत है.
दिनभर अस्पताल में भटकते रहे माता-पिता, नहीं मिल पाये चिकित्सक से
रोगी के परिजन से हमारी भेंट नहीं हो पायी है. बच्ची को लेकर माता पिता मिलेंगे तो आगे उपचार के दिशा में कार्य होगी. सदर अस्पताल में बच्ची को भरती कर डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद इलाज के दिशा में प्रयास किया होगा.
– डॉ बनदेवी झा, प्रभारी सीएस, गोड्डा.