गोड्डा में रिक्शा चालक की पत्थर से कूच कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के भतडीहा मुहल्ले में रिक्शा चालक उपेंद्र पासी (22) पिता चमरू पासी की किसी ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. वह युवक सरकंडा के चंदननगर मुहल्ले का रहनेवाला था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 12:02 PM

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के भतडीहा मुहल्ले में रिक्शा चालक उपेंद्र पासी (22) पिता चमरू पासी की किसी ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. वह युवक सरकंडा के चंदननगर मुहल्ले का रहनेवाला था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

#GasTragedy : धनबाद में फिर गैस रिसाव, दहशत, लोग घर छोड़ कर भागे, कैसे निकलता है गैस देखें VIDEO

घटना रविवार की रात है. पुलिस को सोमवार की सुबह उसकी लाश मिली. चेहरे पर पत्थर आदि से प्रहार किया गया है. चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस को जिस जगह चालक की लाश मिली वहां घनी आबादी है. आसपास के लोगों ने ही जिला परिषद प्रतिनिधि व भतडीहा पंचायत के मुखिया को सूचना दी. पुलिस जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन की. युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है.

उपेंद्र पासी घर में अकेला कमाऊ सदस्य था. मां व पिता का रो रोकर बुरा हाल था. आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को देर शाम वह गोड्डा काॅलेज हाट से लौटा ही था. वह बराबर भतडीहा तालाब के पास बैठता था. हत्या के कारणों का पता स्पष्ट रूप से नहीं चल पाया है. कोई नशा को आपसी विवाद के बाद मौत का कारण बता रहा है, तो कोई मृतक के पैतृक घर बिहार के धोरैया के जमीन को लेकर विवाद बता रहा है.

टाटा वर्कर्स यूनियन : कमेटी मीटिंग में हंगामा, अध्यक्ष, महामंत्री व डिप्टी प्रेसिडेंट पर हाउस को कमजोर करने का आरोप

फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्रारंभिक रूप से पुलिस द्वारा शक के आधार पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version