विवाहिता का अपहरण कर दुष्कर्म

बसंतराय : बसंतराय थाना में बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के जहाजकित्ता गांव की 18 वर्षीय विवाहिता ने अगुआ कर दो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का अारोप लगाया है. पुलिस के समक्ष फर्द बयान पर थाना 67/17 के तहत सामूहिक दुष्कर्म को लेकर बाघाकोल निवासी मो साबान आलम पे0 रूस्तम व एक अज्ञात के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 5:07 AM

बसंतराय : बसंतराय थाना में बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के जहाजकित्ता गांव की 18 वर्षीय विवाहिता ने अगुआ कर दो के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का अारोप लगाया है. पुलिस के समक्ष फर्द बयान पर थाना 67/17 के तहत सामूहिक दुष्कर्म को लेकर बाघाकोल निवासी मो साबान आलम पे0 रूस्तम व एक अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाते हुये अपने फर्द बयान में बताया कि मंगलवार की शांम सात बजे गांव के पूरब के बहियार गयी थी.

वक्त मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पीड़िता को मोटरसाइकिल पर उठा लिया. दोनों के चेहरे पर पट्टी लगी थी. पीड़िता ने एक की पहचान बाघाकोल के मो0 साबान आलम के रूप में किया. पीड़िता को अगुआ कर भागलपुर ले जाकर एक कमरे में बारी बारी से रात भर दुष्कर्म की घटना को आरोपितों ने अंजाम दिया. सुबह के वक्त जब आरोपित चाय पीने निकला तो मौके का फायदा उठाकर वह भाग कर बसंतराय अपने घर जहाजकित्ता पहुंची. परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी के बाद बसंतराय थाना में आकर मामला दर्ज कराया. पीड़िता की शादी दो माह पहले ही हुयी थी.

तह तक जा रही पुलिस जल्द खुलासे का दावा

Next Article

Exit mobile version