हनवारा में 40 रुपये बोरा बिक रहा बालू
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के गेरूआ नदी से अभी बालु का उठाव जारी है. सरकार की ओर से 15 अक्तूबर तक प्रतिबंध के कारण बालू की कीमत चीनी से ज्यादा बढ़ गयी है. स्थानीय नदी से प्रतिदिन प्लास्टिक के बोरे में बालू भरकर साइकिल से आसपास के लोगों को आपूर्ति की जा रही है. […]
हनवारा : हनवारा थाना क्षेत्र के गेरूआ नदी से अभी बालु का उठाव जारी है. सरकार की ओर से 15 अक्तूबर तक प्रतिबंध के कारण बालू की कीमत चीनी से ज्यादा बढ़ गयी है. स्थानीय नदी से प्रतिदिन प्लास्टिक के बोरे में बालू भरकर साइकिल से आसपास के लोगों को आपूर्ति की जा रही है. बालू की किल्लत को देखते हुये खरीदारों ने इसकी कीमत 40 रुपया बेहिचक अदा कर रहे हैं.
मगर सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्कूली बच्चे भी इस धंधे में आ गये हैं. बच्चे पैसे के लोभ में नदी में बोरा लेकर बालू भरने का काम कर रहा है. प्रति बोरा दो से पांच रुपया भरने को लेकर दिया जाता है. हालांकि बच्चे किसी दबाव में नहीं बल्कि पैसे के कारण स्कूल छोड़ कर धंधे में उतर गये है. सबकुछ देखने के बाद भी पुलिस अनजान बनी हुई है. कार्रवाई नहीं हो पाया है. मामले को लेकर एसडीओ महगामा संजय कुमार पांडेय को सूचना पर बताया कि गंभीर मामला है आवश्यक रूप से जांच कर कार्रवाई की जायेगी.