कुव्यवस्था देख सचिव को लगायी फटकार
सरैयाहाट : संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित चिलरा बीज ग्राम द्वारा संचालित बीज गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देखते हुए समिति सचिव को जम कर फटकार लगायी. गोदाम में बच्चों के किताब, काॅपी, बैंच, डेस्क, बक्से आदि देखे गये. उन्होंने कहा सरकारी गोदाम में […]
सरैयाहाट : संयुक्त कृषि निदेशक अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित चिलरा बीज ग्राम द्वारा संचालित बीज गोदाम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देखते हुए समिति सचिव को जम कर फटकार लगायी. गोदाम में बच्चों के किताब, काॅपी, बैंच, डेस्क, बक्से आदि देखे गये. उन्होंने कहा सरकारी गोदाम में प्राइवेट स्कूल कैसे चलता है.
कृषि यंत्र बैंक के सभी उपकरण ट्रैक्टर सहित गायब पाया गया. जांच के दौरान कई किसानों ने शिकायत की कि समिति सचिव शंकर पोद्दार द्वारा लिये गये धान बीज का पैसा किसानों को नहीं दिया गया है. जिससे गरीब किसान भुखमरी के कगार पर हैं. वहीं बीज उत्पादक सचिव शंकर पोदर द्वारा किसानों को धान बीज की राशि नहीं देने, सरकारी गोदाम में प्राइवेट स्कूल काे संचालित करने, आगे का कमरा भाड़े पर दे देने, बिना कोषाध्यक्ष के हस्ताक्षर ही संस्था सचिव द्वारा गलत ढंग से बैंक से लेन देन करने आदि का आरोप समिति के सचिव पर लगाया है.