चला बुलडोजर, गिरा आशियाना
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के सरौनी बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया. सदर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की गयी थी. शिकायत में सरकारी जमीन पर निजी भवनों के निर्माण का मामला उठा था. इसको लेकर […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के सरौनी बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया. सदर अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की गयी थी. शिकायत में सरकारी जमीन पर निजी भवनों के निर्माण का मामला उठा था. इसको लेकर सदर सीओ ने अनुमंडलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार को अवैध निर्माण को हटाया. इस दौरान तकरीबन 50 से 60 घरों के अगले हिस्से को तोड़ फोड़ की गयी
जो सरकारी जमीन पर बसे थे. सरौनी बाजार में तंग गलियों में ही कार्रवाई की गयी. सीओ श्री शुक्ला ने बताया कि कई लोग सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराकर रह रहे थे. इससे सरौनी बाजार में गलियां संकरी हो गयी थी. इसको लेकर ही कार्रवाई की गयी. बताया कि मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में आये थे. एसडीओ के निर्देश के बाद तैनात दंडाधिकारी व पुलिस बलों की मौजूदगी में बुलडोजर से अवैध निर्माण वाले स्थल पर निर्मित भवन को तोड़ा गया. कहा :
इसको लेकर आज मंगलवार को भी कार्रवाई की जायेगी. जहां-जहां भी मकान व स्थल चिह्नित किये गये हैं उनको तोड़ा जायेगा. अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस देकर अवैध निर्माण को हटाये जाने को कहा गया था. लेकिन इस ओर किसी ने भी पहल नहीं की है. इसीलिए बुलडोजर से अवैध मकानों को ढाया गया.