मेहरमा में बैंक से एक लाख रुपये व तीन बंदूक चोरी
खिड़की काटकर घुसे मेहरमा : मंगलवार की देर रात मेहरमा के पिरोजपुर स्थित एसबीआइ शाखा में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये की चोरी कर ली. चोर बैंक के लॉकर में रखे रुपये सहित तीन बंदूक व दस कारतूस भी उड़ा ले गये. शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार भगत की सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार […]
खिड़की काटकर घुसे
मेहरमा : मंगलवार की देर रात मेहरमा के पिरोजपुर स्थित एसबीआइ शाखा में अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख रुपये की चोरी कर ली. चोर बैंक के लॉकर में रखे रुपये सहित तीन बंदूक व दस कारतूस भी उड़ा ले गये. शाखा प्रबंधक धीरेंद्र कुमार भगत की सूचना पर बीडीओ राजीव कुमार व मेहरमा थाना प्रभारी भरत राम ने बैंक पहुंचकर मामले की पड़ताल की. शाखा प्रबंधक ने उन्हें बताया कि अज्ञात चोर द्वारा बैंक के लॉकर में रखा 99 हजार 944 रुपये की नकदी, सिंगल बैरल का दो बंदूक, डबल बैरल का एक बंदूक व दस कारतूस की चोरी कर ली गयी है.
मेहरमा थाना प्रभारी के अनुसार बैंक निजी मकान में संचालित है. मकान के खिड़की में लगा लोहे का रड चोरों ने गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया.शाखा प्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार सुबह गृहस्वामी द्वारा चोरी की सूचना अकाउंटेट अमरेंद्र कुमार राजू को दी गयी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले में संलिप्त चोर पकड़े जायेंगे.