सुबह घर से निकली थी बच्ची, कुएं से मिला शव
हादसा . मेहरमा के सुढ़नी गांव में मातम मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव के सुढ़नी मोड़ निवासी हरि दास की तीन वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थाना के एएसआइ बीआर तिग्गा घटना स्थल पर पहुंचकर शवको कब्जे में ले लिया है. […]
हादसा . मेहरमा के सुढ़नी गांव में मातम
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के सुढ़नी गांव के सुढ़नी मोड़ निवासी हरि दास की तीन वर्षीय बेटी करिश्मा कुमारी की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर थाना के एएसआइ बीआर तिग्गा घटना स्थल पर पहुंचकर शवको कब्जे में ले लिया है. मामले को लेकर हरि दास ने बताया कि बुधवार की सुबह करिश्मा कुमारी घर से निकली थी.
घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की गयी. दो घंटे के बाद घर से करीब 200 मीटर की दूरी स्थित गांव के परमानंद सिंह के कुएं की तलाशी पर बच्ची का शव मिला. ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से निकाल कर पुलिस को सूचना दी गयी. थाना की ओर से घटना को लेकर यूडी केश दर्ज कर लिया है. इधर जितिया के दिन बच्ची की मौत को लेकर परिवार में मातमी सन्नटा पसरा है. मां सुबह से ही लगातार बेहोश हो जा रही है.