अलग-अलग स्थानों में दो ने खाया जहर, एक की हालत गंभीर

गोड्डा नगर : शनिवार को अलग-अलग गांव में दो के जहर खाने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. सदर प्रखंड के गैरबन्ना गांव में गीता देवी 30 वर्ष के जहर खाने से हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पिता हरिया यादव ने बताया कि उसकी बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:05 AM

गोड्डा नगर : शनिवार को अलग-अलग गांव में दो के जहर खाने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. सदर प्रखंड के गैरबन्ना गांव में गीता देवी 30 वर्ष के जहर खाने से हालत बिगड़ गयी.

परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. पिता हरिया यादव ने बताया कि उसकी बेटी का ससुराल गैरबन्ना गांव है. जबकि मायका अमरपुर गांव पड़ता है. बेटी ने ससुराल में टेंशन में आकर जहर खाया है. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है. महिला की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
इधर, सदर प्रखंड के कठौन गांव में राजीव कुमार भगत 18 वर्ष ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. उसे भी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा नमक पानी का घोल पिलाया गया. कठौन निवासी परमेश्वर भगत के पुत्र राजीव कुमार भगत कुछ दिनों से मानसिक रूप से डिसटर्ब बताया जा रहा है. उसकी स्थिति में सुधार होना बताया गया है.

Next Article

Exit mobile version