21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो लूटने के लिए मारा था संतोष को

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के केवलबाड़ी के पास आॅटो लूट कांड के बाद हुई हत्या का खुलासा पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपित को पकड़ा है. हत्यारोपित का नाम रिजाउल अंसारी है. कांड संख्या 101/17 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पकड़ाये रिजाउल अंसारी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

गोड्डा/पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के केवलबाड़ी के पास आॅटो लूट कांड के बाद हुई हत्या का खुलासा पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपित को पकड़ा है. हत्यारोपित का नाम रिजाउल अंसारी है. कांड संख्या 101/17 के तहत मामला दर्ज किया गया था. पकड़ाये रिजाउल अंसारी के साथ पुलिस ने एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

- Advertisement -

फिलहाल हत्यारोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मरने वाला आॅटो मालिक का भगिना था. वह दुमका का रहने वाला था. इस मामले में एक और आरोपित जब्बार अंसारी फरार चल रहा है. पुलिस को अभी जब्बार की तलाश है.

दुमका के संतोष रजक की हुई थी गोली मार कर हत्या
घटना दो अगस्त की है. दुमका के आॅटो चालक सह मालिक संजय रजक के भगिना संतोष रजक की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. आॅटो मालिक ने ही अपने मृतक भगिना को अपने सहायतार्थ देवदांड़ लाया था. घटना को लेकर बताया जाता है कि दुमका में आॅटो पर दो लोग सवार थे. तबीयत खराब कहकर आॅटो को रिजर्व कराया था. आॅटो संजय रजक का था. वह अपने भगिना को भी साथ ले गया था. अगियामोड़, केलावाड़ी के पास आॅटो पर सवार लोगों ने आटो रुकवाया.
इसी बीच दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तथा दूर झाड़ी के पास ले जाकर भगिना संतोष रजक को गोली मार दी थी. संजय रजक ने भाग कर अपनी जान बचायी थी. संजय का आॅटो भी गायब है. पकड़ाये रिजाउल ने बताया कि आॅटो को अन्यत्र बेच दिया गया है. बेचने में जब्बार सहित बोआरीजोर के अपराधी मोबिन अंसारी का हाथ है.
ललमटिया में एक अन्य मामले में पकड़ा गया है मोबिन
मोबिन अंसारी को ललमटिया थाना की पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है. मोबिन भी इस हत्याकांड में शामिल था. मोबिन अंसारी ललमटिया क्षेत्र का अपराधी है. लूटपाट सहित कई कांडों में फरार चल रहा था. पुलिस ने हाल ही में ललघटुआ से मोबिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. रिजाउल ने बताया कि हत्या के दिन मोबिन ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था.
वह जब्बार के पल्सर पर सवार था. पुलिस ने जब्बार के घर से पल्सर वाहन को भी बरामद किया है. मोबिन फिलहाल जेल में है. पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस मोबिन को इस मामले में रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. यह मामला पुलिस के चैलेजिंग बन गया था. पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस ने इस मामले का उदभेदन करने का काम किया है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें