सनातन घाट से बालू उठाव कर रहे आठ ट्रैक्टर जब्त
माइनिंग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चला अभियानप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]
माइनिंग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में चला अभियान
पथरगामा : मंगलवार की देर रात करीब बारह बजे थाना क्षेत्र के सनातन घाट पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कुल 8 अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक छापेमारी अभियान में सहायक जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, पथरगामा अंचलाधिकारी राजू कमल, पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मूर्ति, पथरगामा थाना के एएसआइ नागेंद्र सिंह आजाद दल-बल के साथ सनातन घाट पहुंचे व सनातन घाट से बालू लोड कर रहे कुल आठ ट्रैक्टरों को धर दबोचा. मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टरों के चालक व अवैध बालू के कारोबार से जुड़े माफिया नौ दो ग्यारह हो गये.
छापेमारी टीम ने पकड़े गये आठों ट्रैक्टरों को सनातन घाट से पथरगामा थाना में जब्त कर रखा गया है. बता दें कि पकड़े गये सभी ट्रैक्टरों में स्पष्ट रूप से ट्रैक्टर का नंबर अंकित नहीं है. वहीं विगत 15 दिन पूर्व भी पकड़े गये कुल तीन ट्रैक्टरों के ऊपर मंगलवार को पथरगामा थाना में कांड संख्या 102/17 एमएमआरडी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं अंचलाधिकारी : इस संबंध में पथरगामा अंचलाधिकारी राजू कमल ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सनातन घाट से आठ ट्रैक्टरों को जब्त कर पथरगामा थाना लाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. वाहन मालिकों का पता लगाया जा रहा है. किसी भी हाल में अवैध रूप से बालू का उठाव व अवैध बालू का कारोबार नहीं चलने दिया जायेगा.