रैयतों के साथ प्रशासन कर रहा भेदभाव
हक की मांग . भू-विस्थापित सह श्रमिक सेवा ट्रस्ट की हुई बैठक, अध्यक्ष प्रेमनंदन ने कहा गोड्डा : स्थानीय मधुवन रिसॉर्ट में बुधवार को रैयतों की ओर से नव गठित भू-विस्थापित सह श्रमिक सेवा ट्रस्ट की पहली बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने की. श्री मंडल ने कहा कि निर्णय के मुताबिक ट्रस्ट […]
हक की मांग . भू-विस्थापित सह श्रमिक सेवा ट्रस्ट की हुई बैठक, अध्यक्ष प्रेमनंदन ने कहा
गोड्डा : स्थानीय मधुवन रिसॉर्ट में बुधवार को रैयतों की ओर से नव गठित भू-विस्थापित सह श्रमिक सेवा ट्रस्ट की पहली बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने की. श्री मंडल ने कहा कि निर्णय के मुताबिक ट्रस्ट के लिए एक कार्यालय जल्द खोला जायेगा. साथ ही सदस्यों के बीच चंदा से कार्यालय का संचालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कंपनी के साथ अपने हक के लिए जरूरत पर लड़ाई लड़नी होगी. अपने हितों की रक्षा सभी रैयतों को करना है. गोड्डा प्रशासन पर रैयतों के साथ भेदभाव का भी आरोप लगाया गया. कहा कि सरकार के भूमि अधिनियम की धारा में रह कर ही जमीन कंपनी को दी जायेगी.
लड़ाई नहीं, सूझ-बूझ से काम करें: सच्चिदानंद : वहीं, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद साह ने कहा कि हर व्यक्ति चाहता है कि गोड्डा में कंपनी लगे. इसके लिए लड़ाई नहीं बल्कि सूझ-बूझ से काम किया जाना है. स्थानीय लोगों के साथ श्रमिकों को कंपनी में काम मिले इस बात को भी ध्यान में रखा जाना है. एकता पर बल देते हुए ट्रस्ट के माध्यम से अपनी बातों को रखने की बात श्री साह ने कहा.
रैयतों के साथ अब तक प्रशासन का सामंजस्य नहीं: कोषाध्यक्ष बिंदु मंडल ने कहा कि रैयतों के साथ अब तक सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है. जमीन के साथ मुआवजा व नौकरी एक साथ देने पर बल दिया. सदस्य सुर्दशन मंडल ने कहा कि मोतिया व पटवा मौजा के लिए जमीन की अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. जबकि सभी मौजा को एक साथ एसआइ कर अवार्ड किया जाना था. जिला प्रशासन रैयतों को गलफत में रखकर दोहरी मतार दे रही है. कंपनी व प्रशासन के बीच के रिश्ते ने रैयतों का रिश्ता खराब कर रहा है. कहा कि ट्रस्ट जल्द ही एक बड़ी बैठक कर पटवा व मोतिया के रैयतों के साथ आवश्यक विचार-विमर्श करेगी.
बैठक में ये थे उपस्थित: इस दौरान उपाध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, सचिव संजीव कुमार झा, उप सचिव रंजन मंडल, संयुक्त सचिव मामला कुमारी तिलक झा, रीना देवी, दिलीप ठाकुर आदि सदस्य मौजूद थे.