भाजपा विकास की झूठी वाहवाही लूट रही
गोड्डा : जिला कांग्रेेस कार्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता कृष्णानंद झा, पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेता द्वय ने कहा कि 1000 दिन का ढिंढोरा सरकार पीट रही है ,मगर बताये कि महंगाई व भ्रष्टाचार कम […]
गोड्डा : जिला कांग्रेेस कार्यालय में शनिवार को पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता कृष्णानंद झा, पूर्व मंत्री अवध बिहारी सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता की. इस दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. नेता द्वय ने कहा कि 1000 दिन का ढिंढोरा सरकार पीट रही है ,मगर बताये कि महंगाई व भ्रष्टाचार कम हो गयी है क्या. उन्होंने कहा कि जमीनी कोई भी काम नहीं हुआ. किसान,नौजवान सभी वर्ग परेशान है. किसी को अनाज नहीं मिल रहा, तो कहीं चिकित्सा की व्यवस्था नहीं है.
हालात यह है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. नौजवान अपने किस्मत को कोसने का काम कर रहे हैं. बेरोजगारों की संख्या लाखों में है. मुखिया पंचायत व नगर पंचायत तक के शक्तियों को कम कर दिया गया है. रांची में जो होल्डिंग कर है गोड्डा में भी वही लागू है. पेट्रोल व डीजल की दर प्रतिदिन बढ़ रही है. स्कूल व शिक्षा की व्यवस्था सबसे खराब है. विद्यालय है तो शिक्षक नहीं, शिक्षक हैं तो पेमेंट नहीं वाली स्थिति है, मगर सरकार ने जीएसटी व नोटबंदी कर अपनी पीठ थपथपा रही है.