रोजगार मेले में 12 कंपनियों ने लिया भाग, 106 अभ्यर्थी चयनित
106 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में नियोजनालय ललमटिया की ओर से महागामा के मोहनपुर स्थित अन्नपूर्णा होटल परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में 12 निजी कंपनियों ने कुल 2,791 रिक्तियों के साथ भाग लिया. इस अवसर पर स्थानीय और बाहरी कंपनियों ने बड़ी संख्या में नौकरियों की पेशकश की, जिसमें फुलंबरी टेक्स्ट कॉम प्राइवेट लिमिटेड, स्विफ्ट टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट समूह, भारती एक्सा जीवन बीमा, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कूटा लिमिटेड, एसआइएस लिमिटेड, एक्सप्रेस नौकरी परामर्श, एलआइसी महागामा, स्ट्रगल हेल्थ केयर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी प्रमुख रूप से शामिल थे. नियोजन पदाधिकारी पदमा कुमारी ने बताया कि मेले में 48 अभ्यर्थियों को चयन सूची में शामिल किया गया और 106 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया है. बताया कि जिले में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर नियोजनालय के कर्मचारी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है