एमजीआर लाइन के लिए जमीन देने से इनकार

बोआरीजोर : प्रखंड के लीलातरी नीचे टोला के ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बुलाये गये ग्राम सभा का जोरदार विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि एनटीपीसी द्वारा ग्रामीणों की जमीन अधिगृहित करने के लिए बार-बार ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. जबकि गांव वाले कई बार इसका बहिष्कार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 5:13 AM

बोआरीजोर : प्रखंड के लीलातरी नीचे टोला के ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बुलाये गये ग्राम सभा का जोरदार विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि एनटीपीसी द्वारा ग्रामीणों की जमीन अधिगृहित करने के लिए बार-बार ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. जबकि गांव वाले कई बार इसका बहिष्कार कर चुके हैं.

बताया कि एनटीपीसी द्वारा एमजीआर रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जाना है. कार्य को लेकर एनटीपीसी ग्रामीणों की जमीन लेने के लिए ऐसे ग्राम सभा का आयोजन कर रहा है.

एसडीओ के समक्ष ग्रामीणों ने रखी अपनी बात : बैठक में महगामा एसडीओ संजय पांडेय के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एनटीपीसी ग्रामीणों की जमीन औने-पौने दाम में लेकर उन्हें विस्थापित करना चाहती है. ग्रामीण पहले से काफी परेशान हैं. जमीन चले जाने से उनके बीच भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी.
ग्रामीणों ने एसडीओ व एसी अनिल तिर्की को कागजात दिखाते हुए कहा कि हुर्रासी परियोजना कई वर्षों से चल रही है. एमजीआर रेलवे लाइन बिछा दिया गया है. बावजूद एनटीपीसी द्वारा क्यों बार-बार जमीन लेने को लेकर ग्राम सभा किया जा रहा है. ग्रामीणों ने सभा का बहिष्कार कर जमीन नहीं दिये जाने की बात कही. कहा : इसके लिए ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर बीडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ राजा मित्रा, सीआइ राज किशोर सिंह, कर्मचारी धोना मुर्मू, एनटीपीसी के संजय कुमार जायसवाल व शशि शेखर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version