डीलर को बनाया बंधक हंगामा . राशन की मांग पर ग्रामीण नाराज
बोआरीजोर : डकैता पंचायत के रानीडीह गांव में मंगलवार को गोरखपुर के ग्रामीणों ने डीलर को राशन की मांग को लेकर घंटों बंधक बना लिया. उनका कहना था कि डीलर मनमानी कर रहे हैं. सितंबर माह का राशन दिया जा रहा है. अगस्त का मांगे पर डीलर आवंटन नहीं होने की बात कह कर पल्ला […]
बोआरीजोर : डकैता पंचायत के रानीडीह गांव में मंगलवार को गोरखपुर के ग्रामीणों ने डीलर को राशन की मांग को लेकर घंटों बंधक बना लिया. उनका कहना था कि डीलर मनमानी कर रहे हैं. सितंबर माह का राशन दिया जा रहा है. अगस्त का मांगे पर डीलर आवंटन नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद एमओ अरुण सिन्हा पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर डीलर को मुक्त कराया. एमओ ने कहा अगस्त का अनाज डीलर को दिया ही नहीं गया है. आने पर दिया जायेगा.
एमओ के समझाने पर ग्रामीण माने
तरडीहा के लोगों ने भी की शिकायत : पथरगामा के तरडीहा गांव के लोगों ने भी डीलर की शिकायत की है तथा शिकायत को बीडीओ से अवगत कराया है. प्रतिलिपि गोड्डा डीसी व विधायक को लाभुकों ने सौंपी है. तरडीहा के डीलर अंजनी कुमार झा द्वारा राशन का वितरण सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है. इसकी जांच करने की मांग की है.