पटवा में हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

गोड्डा : सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया पंचायत के पटवा स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य गुरुवार को प्रारंभ किया गया. नवरात्र महाष्टमी तिथि को कार्य का शुभारंभ किया गया. मौके पर पटवा के ग्रामीण व ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के सचिव तेजनारायण साह ने जानकारी में की लगभग तीन दशक पहले हनुमान मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 4:24 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड अंतर्गत मोतिया पंचायत के पटवा स्थित हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का कार्य गुरुवार को प्रारंभ किया गया. नवरात्र महाष्टमी तिथि को कार्य का शुभारंभ किया गया. मौके पर पटवा के ग्रामीण व ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के सचिव तेजनारायण साह ने जानकारी में की लगभग तीन दशक पहले हनुमान मंदिर निर्माण किया गया था. इसके जीर्णोद्धार की जरूरत को लेकर अडाणी फाउंडेशन की तरफ से मदद मिल किया गया है

. ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर इस मंदिर का विस्तार भी किया जा रहा है. ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष नारायण मंडल ने कहा कि प्रोजेक्ट एरिया के अन्य गांवों में भी कंपनी सीएसआर के तहत अच्छा कार्य कंपनी की ओर से किया गया है. अवसर पर कंपनी के पदाधिकारियों के अलावा मंदिर के पुजारी वकील यादव, ग्रामीण नरेश साह, अमित कुमार, बबलू यादव, मुन्ना यादव आदि भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version