17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन में 20 घंटे तक ब्लैक आउट

दुर्गापूजा संपन्न होते ही जिला मुख्यालय में चरमरायी बिजली आपूर्ति फॉल्ट खोजने में ही लग जाते हैं आठ से 10 घंटे टाउन वन फीडर में दिन भर गुल रही बिजली गोड्डा : दुर्गापूजा संपन्न होने के बाद ही जिला मुख्यालय में बिजली के लिये लोग परेशान रहे. गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी में आयी खराबी […]

दुर्गापूजा संपन्न होते ही जिला मुख्यालय में चरमरायी बिजली आपूर्ति

फॉल्ट खोजने में ही लग जाते हैं आठ से 10 घंटे
टाउन वन फीडर में दिन भर गुल रही बिजली
गोड्डा : दुर्गापूजा संपन्न होने के बाद ही जिला मुख्यालय में बिजली के लिये लोग परेशान रहे. गोड्डा-महगामा के बीच 33 केवी में आयी खराबी के बाद तकरीबन 20 घंटे तक ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही. बिना बिजली व पानी के सभी लोग परेशान रहे. दो दिन में दो बार मेनलाइन ब्रेकडाउन हो गयी.रविवार को विसर्जन के दौरान ही कन्हवारा गांव के पास मेन लाइन 33 केवीए ब्रेकडाउन हो गयी थी. बाद में मरम्मत के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी. वहीं दूसरे दिन भी मेन लाइन फिर बाधित हो गयी. सुबह में बारिश के कारण मेन लाइन में पथरगामा के पास जंपर कट गया. दुरुस्त करने में आठ से 10 घंटा लग गया. जब आपूर्ति भी मिली तो मुहर्रम के जुलूस के कारण गोड्डा शहर की बिजली काट दी गयी.
नये ग्रिड के बिना सुधार असंभव
बार-बार मेन लाइन आपूर्ति बाधित होने का इलाज संभव नहीं दिख रहा है. विभाग के अधिकारी पहले भी इस समस्या को लेकर पल्ला झाड़ चुके हैं. सार्वजनिक तौर पर रख चुके हैं कि जब तक गोड्डा में नये ग्रिड का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक समस्या से निजात नहीं मिल पायेगा. जाता हेै तब तक यह परेशानी बनी रहेगी. विभाग इसमें कुछ नहीं कर सकता है. लेकिन इसका इलाज भी सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. ग्रिड निर्माण के लिये पथरगामा के लकड़ा के पास विभाग के ओर से जमीन को चिह्नित किया गया है. लेकिन जमीन अधिग्रहण की जो प्रक्रिया है. वह निर्माण में बाधा बन रही है. जिले के पदाधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है. स्वयं विभाग विभाग के वरीय अधिकारी इस समस्या को दूर करने की मांग कर चुके हैं. विभग के वरीय अधिकारी की माने तो ग्रिड निर्माण के लिये राशि आकर जिले में पड़ी है. साथ ही रैयतों को दिया जाने वाला मुआवजा की राशि भी आ गयी है. जमीन अधिग्रहण के प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है.
मुख्यमंत्री के आदेश तक का असर नहीं
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोड्डा में अधीक्षण अभियंता को निर्देश देते हुये कहा था कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण का काम शुरू करें. लेकिन मुख्यमंत्री का आदेश का भी असर दिखाई नहीं दे रहा है. जमीन अधिग्रहण के बिना नये ग्रिड का निर्माण कार्य संभव नहीं है. जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा हो इसके लिये प्रशासन भी गंभीर नहीं है. इस स्थिति में गोड्डा वासी इस समस्या से जुझ रहे हैं.
मेन लाइन दो दिन में दो बार ब्रेकडाउन हो गयी. लाइटनिंग होने से यह समस्या होती है. फॉल्ट खोजने में ही समय लग जाता है. आपूर्ति शाम तक बहाल कर दी गयी थी. लेकिन मुहर्रम के जुलूस के कारण शहरी वन में शट डाउन ले लिया गया था.”
-गोपाल प्रसाद वर्णवाल, कार्यपालक अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें