गोड्डा : जिला आपूर्ति विभाग जिले में अब तक 12 हजार 955 कार्डधारियों का कार्ड डिलीट कर चुका है. यह काम जिले के सभी प्रखंडों में किया गया है. फर्जी कार्डधारी व अथवा अयोग्य व्यक्तियों को कार्ड मिलने पर कार्रवाई की गयी है.
आपूर्ति विभाग शिकायत मिलने पर जांच करा कर कई परिवारों के कार्ड को डिलीट कर चुका है. वहीं सरकारी आदेश के बाद कई कार्डधारी परिवार जो इस योग्यता में नहीं आते हैं. उन्होंने कार्ड को विभाग जाकर लौटा दिया है. विभाग आनेवाले दिनों में और भी कठोर कदम उठाने के मूड में है. विभाग पंचायत वार ऐसे परिवार को चिह्नित करने का प्रयास कर रहा है. जो इस अर्हता से कोसों दूर है. तथा फर्जी रूप से गरीबों के निवाले को छीनने का काम कर रहे हैं. पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को विभाग के स्तर से निर्देश दिया गया है. विभाग ने अब तक पथरगामा व गोड्डा मे ज्यादा संख्या मे कार्डधारियों का नाम हटाया गया है. अकेले गोड्डा प्रखंड में 13 हजार से 5 हजार से ऊपर कार्डधारियों का नाम हटाया गया है.
प्रखंड कार्डधारी
मेहरमा 660
ठाकुरगंगटी 881
बोआरीजोर 652
महगामा 997
पथरगामा 1268
बसंतराय 485
गोड्डा 4001
पोड़ैयाहाट 1951
सुंदरपहाड़ी 717
गोड्डा नगर पंचायत 1343