चक्का जाम, लगी लंबी लाइन
गोड्डा : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 की बदहाली देख मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने तकरीबन बीस मिनट तक जाम कर प्रशासन के प्रति गुस्से का इजहार किया है. सड़क पर जल जमाव से हो रही परेशान से लोग खासे त्रस्त हैं. दोमुही के पास मुख्य मार्ग को जाम किया गया. इससे […]
गोड्डा : गोड्डा-पीरपैंती एनएच 133 की बदहाली देख मंगलवार दोपहर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने तकरीबन बीस मिनट तक जाम कर प्रशासन के प्रति गुस्से का इजहार किया है. सड़क पर जल जमाव से हो रही परेशान से लोग खासे त्रस्त हैं. दोमुही के पास मुख्य मार्ग को जाम किया गया. इससे दोनों ओर से सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. हालांकि बाद में राहगीर व जाम कर रहे लोगों बीच वार्ता होने पर जाम को हटा दिया. गोड्डा-दोमुही मार्ग एनएच 133 पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये हैं.
हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. जानलेवा गड्ढे में गिर कर 15 दिन पूर्व मालिनी गांव के ही वृद्ध की गिरने से गंभीर रूप से चोंट आयी थी. फिलहाल इनका इलाज पटना में हो रहा है. स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसके इतर भी इस मार्ग पर कई तरह की छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हर रोज हो रही है. सड़क मरम्मत की दिशा में कोई खास पहल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है. नतीजा सड़क की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. इधर जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के जमादार ने पुलिस बलों के सहयोग से ग्रामीणों को शीघ्र उनकी मांगों को विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम हटवा दिया.
जाम कर रहे रवि, चंद्रशेखर,अमृत व कौशल आदि ने बताया कि सड़क मरम्मत की दिशा में शीघ्र पहल नहीं की गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. हालांकि जाम के दौरान राहगीरों से स्थानीय लोगों की तू-तू व मैं- मैं भी हो गयी. कई राहगीरों ने समाहरणालय के समक्ष ही प्रदर्शन करने का सुझाव दे रहे थे.