पोड़ैयाहाट : प्रखंड के देवदांड़ थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवदांड़ स्कूल में अज्ञात चोरों ने स्कूल कार्यालय के मुख्य दरवाजे को तोड़कर विद्यालय में रखे करीब चार हजार रुपये की सामग्री की चोरी कर ली है. मंगलवार को दस दिनों की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र हेंब्रम ने पाया कि स्कूल कार्यालय का दरवाजा खुला है. अंदर रखे सात कुरसी, बच्चों के खेलने का फुटबाॅल एवं दो दीवार घड़ी अज्ञात चोर ने उड़ा लिया है.
सूचना फोन पर थाना को दिये जाने के बाद पुलिस स्कूल पहुंच कर आवपश्यक छानबीन कर लौट गयी. लिपिक दीपक कुमार ने बताया कि अभी थाना को लिखित सूचना नहीं दी गयी है. मौखिक सूचना पर पुलिस छानबीन की. देवदांड़ उच्च विद्यालय से पूर्व पोड़ैयाहाट के सर्वोदय उच्च विद्यालय बक्सरा में भी स्कूल के खिड़की तोड़ कर अज्ञात चोरों सामान की चोरी कर ली थी. दूसरी घटना में खिड़की तोड़ने के बाद चोरी का प्रयास किया था. देवदांड़ की घटना के बाद से स्कूलों में हो रही चोरी के मामले में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.