…वतन पर मरनेवाले का बाकी यही निशां होगा

मेहरमा : शहीद बीएसएफ जवान बृजकिशोर यादव की आत्मा की शांति के लिये शांति सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय एसआरटी काॅलेज धमडी में शोकसभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो. गुरुदेव झा ने कहा कि 15 साल पहले बृजकिशाेर इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:52 AM
मेहरमा : शहीद बीएसएफ जवान बृजकिशोर यादव की आत्मा की शांति के लिये शांति सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय एसआरटी काॅलेज धमडी में शोकसभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान अपनी बातों को रखते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो. गुरुदेव झा ने कहा कि 15 साल पहले बृजकिशाेर इस काॅलेज में इंटर की पढ़ायी पूरी की थी.
पीरपैंती के कमलचक गांव के एक सामान्य किसान परिवार में जन्मे सपूत पर देश आज गौरवान्वित है. बीएसएफ में नौकरी करते जिस तरह से आतंकियों की गोली के शिकार होकर अपने देश के काम आये उनकी इस कुर्बानी को देश हमेशा याद रखेगा. शिक्षकों में अभय तिवारी, राजेंद्र तिवारी, अशोक ठाकुर, रंजीत कुमार झा, अभय कृष्ण आनंद, उमेश ठाकुर , प्रदीप राम व अशोक राम ने भी अपनी बातों को रखा. मौके पर छात्रों में मुख्य रूप से उदयकांत साह, वीरेंद्र किस्कू, संजय मुर्मू आदि ने शहीद परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. कहा, ईश्वर पूरे परिवार को इस दुख के घड़ी में धैर्य प्रदान करे.