गोड्डा : एल पी ट्रक की तेज रफ्तार ने रौंद डाली भाई – बहन की जिंदगी
गोड्डा : जिले के गोड्डा – हसडीहा मुख्य मार्ग एनएच 133 भतडीहा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह 6:30 बजे हंसडीहा की ऒर से आ रही एल पी ट्रक ने भाई – बहन को रौंद डाला. 18 साल की काजल कुमारी व 12 साल का सूरज ट्यूशन पढ़कर भटडीहा अपने घर साइकिल से आ […]
गोड्डा : जिले के गोड्डा – हसडीहा मुख्य मार्ग एनएच 133 भतडीहा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह 6:30 बजे हंसडीहा की ऒर से आ रही एल पी ट्रक ने भाई – बहन को रौंद डाला. 18 साल की काजल कुमारी व 12 साल का सूरज ट्यूशन पढ़कर भटडीहा अपने घर साइकिल से आ रहा था. एल पी ट्रक के चपेट में काजल आयी, सड़क के दूसरे छोर पर खड़ा सूरज घटना को देखते ही दौड़ पड़ा. इस दौरान ट्रक उसे भी कुचलते भाग निकला. घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक को बिजली ऑफिस के समीप खड़ा कर फरार हो गया. सूचना पर एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा एसडीपीओ अभिषेक कुमार और नगर थाना पहुचकर लाश को कब्जे में लिया.टुकड़े – टुकड़े में बंट चुके बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम मेंसड़क में करीब 40 मीटर तक टुकड़े में बंट चुके काजल और सूरज की लाश को पुलिस उठाकर पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी की.