शराब के लिए पैसे नहीं दिये, तो मां को मार डाला

सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम तसरिया मुरु टोला में बुधवार को एक कलियुगी पुत्र ने अपनी बूढ़ी मां को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पुत्र पटवारी सोरेन अपनी मां मरांगमय मुर्मू (60 वर्ष) से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. मां ने कहा कि पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 5:23 AM

सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के घटियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम तसरिया मुरु टोला में बुधवार को एक कलियुगी पुत्र ने अपनी बूढ़ी मां को डंडे से पीट कर मौत के घाट उतार दिया. पुत्र पटवारी सोरेन अपनी मां मरांगमय मुर्मू (60 वर्ष) से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. मां ने कहा कि पैसे नहीं है, इस पर पटवारी सोरेन गुस्से से आग-बबूला हो गया और डंडे से अपनी मां की पिटाई कर दी. जिससे वृद्धा की मौत हो गयी. घटना के एक दिन के बाद मृतक की बेटी मां से मिलने मायके पहुंची थी. उसने घर में मां का शव देख शोर मचाने लगी. इसके बाद शुक्रवार को सुंदरपहाड़ी थाना को इस बात की सूचना दी गयी. पुलिस गांव पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से हत्यारा पुत्र घर से फरार बताया जाता है.

संयोग से पहुंची बेटी, नहीं तो घर पर ही सड़ जाती लाश
संयोग से गुरुवार के शाम अपनी मां से मिलने मायके पहुंची बेटी ने घर में मां का शव देख कर हैरान रह गयी. शव देखने के बाद वह शोर मचाने लगी. उसने इसकी सूचना मुखिया को दी. आसपास के लोगों ने दबी जुबा से बेटे के करतूत की जानकारी मुखिया को दी. इसके बाद सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी जनार्दन सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. पुत्री के बयान पर हत्यारा पुत्र पटवारी सोरेन पिता स्वर्गीय शिवचरण सोरेन के खिलाफ कांड संख्या 54/2017 धारा 302 भादवी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी है.
लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मां की हत्या
हत्यारा पुत्र फरार
शराब बनी मौत की वजह
पहले भी शराब के चक्कर में हुई है घटना
सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के चंदना और डमरू गांव में एक वर्ष के दौरान नशे में धुत होकर हत्या की दो घटनाएं हो चुकी हैं.
शराबबंदी की मांग
जिले के बसंतराय प्रखंड के हरिजन टोला गांव के ग्रामीणों व पथरगामा के पिपरा गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से शराबबंदी की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को अंकुश लग सके.

Next Article

Exit mobile version