दीप जला कर मनायेंगे दीपावली

गोड्डा : बढ़ते प्रदूषण व बिगड़ता पर्यावरण देश की सबसे बड़ी समस्या है. हर दिन समस्या विकराल रूप धारण कर रहा है. खासकर पर्यावरण को सबसे ज्यादा खतरा वायु प्रदूषण के कारण हो रहा है. वायुमंडल में घुल रहे जहरीले गैस और रासायनिक तत्वों के कारण हर दिन लोगों को इसके दुष्परिणाम के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 1:42 PM
गोड्डा : बढ़ते प्रदूषण व बिगड़ता पर्यावरण देश की सबसे बड़ी समस्या है. हर दिन समस्या विकराल रूप धारण कर रहा है. खासकर पर्यावरण को सबसे ज्यादा खतरा वायु प्रदूषण के कारण हो रहा है. वायुमंडल में घुल रहे जहरीले गैस और रासायनिक तत्वों के कारण हर दिन लोगों को इसके दुष्परिणाम के रूप में बड़ी बड़ी बीमारी के रूप में देखा जा रहा है.
इस वर्ष दीपावली कुछ खास हो इस बात को लेकर प्रभात खबर छात्र छात्राओं के बीच जाकर बताने की कोशिश की है कि हम मीठी दीपावली मनायें, सिर्फ खुद खुश ना हो, दूसरों को भी खुशियां देने का काम करें. गुरुवार को प्रभात खबर महिला काॅलेज गोड्डा पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान काॅलेज के शिक्षक शिक्षिका व प्राचार्या ने भी बच्चों को मीठी दीवाली मनाने तथा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव से बचाव की जानकारी दी. प्रो किरण चौधरी, रेखा कुमारी, विपिन बिहारी, विंदु मंडल, सत्यमूर्ति झा, संध्या रानी मिश्रा, दिनेश प्रसाद यादव, नूरनवी आजाद, राजीव रंजन भारती, सावरां तबस्सुम, प्रो अरविंद यादव, रोस टेलर, निरंजन रविदास ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए दीवाली में मीठी दीवाली मनाने दूसरे को उपहार देकर खुश करने व खुश रहने के लिये प्रेरित करने का संदेश दिया. इस दौरान लड़कियों के साथ काॅलेज शिक्षकों ने शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version