पथरगामा में कराया एसपी पाउडर का छिड़काव

पथरगामा. पथरगामा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसपी पाउडर का छिड़काव कराया गया. छिड़काव कार्य में मलेरिया विभाग के निगरानी निरीक्षक संजय कुमार, केटीएस रिजवान आलम, एमपीडब्लू प्रशांत कुमार के साथ गठित आठ दलों के छिड़काव कर्मी शामिल थे. श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में छिड़काव कार्य आठ अक्तूबर से कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 1:43 PM
पथरगामा. पथरगामा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसपी पाउडर का छिड़काव कराया गया. छिड़काव कार्य में मलेरिया विभाग के निगरानी निरीक्षक संजय कुमार, केटीएस रिजवान आलम, एमपीडब्लू प्रशांत कुमार के साथ गठित आठ दलों के छिड़काव कर्मी शामिल थे. श्री कुमार ने बताया कि क्षेत्र में छिड़काव कार्य आठ अक्तूबर से कराया जा रहा है. बताया कि 13 अक्तूबर को कुमर्सी गांव में अंतिम चरण का एसपी पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. इससे पूर्व चिलरा, चैनपुर, रूपुचक, लतौना, तेलालिया, पिपरा, रांगाटांड़, बांसबीट्ठा, बोहा, बरमसिया, काला डुमरिया, मांछीटांड़ आदि गांवों में छिड़काव कार्य पूरा कर लिया गया है. कुल 81 गांवों को छिड़काव के लिए चिह्नित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version