20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन जुलूस में सुरक्षा रहेगी पुख्ता

चौक-चौराहों पर नहीं होगी पटाखों की बिक्री गोड्डा : नगर थाना परिसर में काली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने की. बैठक में जुलूस आदि को निकाले जाने सहित मूर्ति विसर्जन की समय सीमा तय की गयी है. एसडीपीओ व इंस्पेक्टर अशोक […]

चौक-चौराहों पर नहीं होगी पटाखों की बिक्री
गोड्डा : नगर थाना परिसर में काली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने की. बैठक में जुलूस आदि को निकाले जाने सहित मूर्ति विसर्जन की समय सीमा तय की गयी है. एसडीपीओ व इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी ने सभी पूजा समितियों को हर हाल में आठ बजे रात तक प्रतिमा विसर्जन किये जाने का निर्देश दिया.
कहा कि किसी भी हाल में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए. बताया कि जिस प्रकार से दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन के ओर से गाइडलाइन दिया गया था.
उसी तर्ज पर इस बार भी मूर्ति आदि का विसर्जन किया जायेगा. पूजा समितियों को विसर्जन के पूर्व लाइसेंस लिये जाने को कहा गया है. साथ ही बताया गया कि पूजा पंडालों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. साथ ही गश्ती वाहनों के द्वारा भी विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा. वहीं छठ पूजा को लेकर बताया कि सभी तालाब व पोखरों पर सुरक्षा को लेकर तैनाती की जायेगी. जगह-जगह पुलिस बल व दंडाधिकारी लगाये जायेंगे. साथ ही बताया कि छठ पूजा में पटाखों की बिक्री को लेकर कोई ढील नहीं दी जायेगी.
छठ पूजा में भीड़ भाड़ से अलग पटाखा आदि जलाये जाने को कहा गया है. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई तय है. साफ सफाई आदि पर भी चर्चा की गयी. छठ घाटों के साफ सफाई को लेकर भाजपा नेता राजेश झा सहित अन्य ने मामले को रखा.
जबकि शराबबंदी पर पूर्ण रूप से बैन लगाये जाने की भी मांग की गयी. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग आदि ने भी विचार दिये. मौके पर नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मो आलम, सहित राजेश अंसारी, बंटू सिंह, जयप्रकाश यादव, हरिमोहन मंडल, जियाउद्दीन, सज्जाद अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें