जुलाई व अगस्त का न अनाज मिला, न केरोसिन

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सुंदरमोड़ के डीलर मंगल मरांडी पर जुलाई व अगस्त माह का अनाज व केरोसीन नहीं दिये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पहुंचे लाभुकों ने बताया कि दो माह का राशन नहीं दिये जाने की शिकायत इसके पूर्व भी की गयी है. इसको लेकर डीएसओ व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 10:29 AM
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड के करमाटांड़ पंचायत के सुंदरमोड़ के डीलर मंगल मरांडी पर जुलाई व अगस्त माह का अनाज व केरोसीन नहीं दिये जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. पहुंचे लाभुकों ने बताया कि दो माह का राशन नहीं दिये जाने की शिकायत इसके पूर्व भी की गयी है.
इसको लेकर डीएसओ व बीडीओ स्वयं मामले की जांच करने पहुंचे तथा डीलर पर अनाज वितरण किये जाने को कहा. लेकिन आज तक गरीब लाभुक परिवारों के बीच राशन का वितरण नहीं किया गया है. इसको लेकर ही लाभुकों ने सीधे उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया है. कहा : डीलर आये दिन मनमानी करता है अपने हिसाब से राशन बांटता है.
कुछ बोलने पर राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी भी देता है. इसको लेकर ही लाभुकों ने डीसी से संबंधित डीलर का लाइसेंस रद्द करने सहित राशन बंटवाये जाने की मांग की है. दो दर्जन से अधिक लाभुक डीसी से शिकायत करने पहुंचीं थीं. इस दौरान लाभुक मेरी देवी, रानी मरांडी, तालामय हांसदा, मयबिटी किस्कू, दोरोती हेंब्रम, पौलिना मुर्मू आदि थे.

Next Article

Exit mobile version