मिलकर खुशियां बांटेंगे, पर्यावरण बचायेंगे

प्रभात खबर अभियान . महगामा के दो स्कूलों के बच्चों ने ली मीठी दीपावली मनाने का संकल्प, कहा रोशनी का पर्व दीपावली में अब चंद दिन बांकी हैं. लोग जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. दीपावली को पटाखे छोड़ने का क्रेज बढ़ा है. पटाखों से निकलने वाले धुआं पर्यावरण को दूषित कर रहा है. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 10:31 AM
प्रभात खबर अभियान . महगामा के दो स्कूलों के बच्चों ने ली मीठी दीपावली मनाने का संकल्प, कहा रोशनी का पर्व दीपावली में अब चंद दिन बांकी हैं. लोग जमकर तैयारी भी कर रहे हैं. दीपावली को पटाखे छोड़ने का क्रेज बढ़ा है. पटाखों से निकलने वाले धुआं पर्यावरण को दूषित कर रहा है. साथ ही साथ लोग पटाखों से घायल हो रहे हैं. कई की तो मौत हो गयी है. इससे कैसे कर दीपावली को यादगार बनाने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा.
उन्हें इसकी जानकारी होनी चाहिए के िबना पटाखे के भी दीपावली खुशियों से भरी होती है. लोग घायल होकर खुशियां नहीं मना सकते, पर्यावरण को दूषित कर खुशियां नहीं मना सकते. प्रभात खबर पर्यावरण व लोगों की सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चला रही है.

Next Article

Exit mobile version