जिले में भूख से मौत हुई तो नपेंगे एमओ व डीलर
गोड्डा : राज्य में भूख से मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले में हर जरुरतमंदों के बीच राशन मुहैया कराने को कहा है. डीएसओ रविंद्र चौधरी ने सभी प्रखंड के बीडीओ को खाद्य सुरक्षा योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश […]
गोड्डा : राज्य में भूख से मौत मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले में हर जरुरतमंदों के बीच राशन मुहैया कराने को कहा है.
डीएसओ रविंद्र चौधरी ने सभी प्रखंड के बीडीओ को खाद्य सुरक्षा योजना में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश जारी किया है. बताया कि समय से लाभुकों के घर तक अनाज नहीं पहुंचा तो प्रखंड के एमओ के अलावा संबंधित डीलर पर भी कार्रवाई होगी. किसी भी परिवार की मौत अनाज के अभाव में नहीं होनी चाहिए. बताया कि यदि किसी कारणवश परिवार अथवा व्यक्ति को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं.
राशन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है, तो ऐसे परिवार अथवा व्यक्ति को हर हाल में संचालित दाल भात केंद्र योजना से जोड़ कर भोजन दिलाया जायेगा. इसके लिए पंचायत पंचायत सेवक, जन सेवक, रोजगार सेवक तथा संबंधित प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, पंसस, मुखिया व वार्ड सदस्य से संपर्क स्थापित कर इस समस्या को दूर किये जाने को कहा है. इसको लेकर डीएसओ ने सभी एमओ को निर्देश दिया है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को इस कार्य में हर हाल मे लगने को कहा है.