जमीन विवाद में वृद्धा को पीट कर किया अधमरा

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पुनसिया के समीप जमीन विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध महिला को पीट कर अधमरा कर दिया गया है. पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला का नाम मसोमात शांति है. पिटायी से मसोमात शांति का सिर फट गया है. इलाज के लिये गोड्डा सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:02 AM

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पुनसिया के समीप जमीन विवाद में 65 वर्षीय वृद्ध महिला को पीट कर अधमरा कर दिया गया है. पिटाई से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घायल महिला का नाम मसोमात शांति है. पिटायी से मसोमात शांति का सिर फट गया है. इलाज के लिये गोड्डा सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. महिला दलित परिवार से है.

मामले को लेकर बताया जाता है कि पुनसिया मौजा में मसोमात शांति की जमीन है. शांति ने बताया कि उनके जमीन पर जबरन गांव के ही योगेंद्र महतो, घनेश्वरी देवी आदि कब्जा करना चाहते हैं. बताया कि ये मुरलीडीह गांव के हैं. इनके हिस्से की जमीन के अलावे वे पिटायी मसोमात की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसका विरोध करने ही शांति पहुंची थी तभी सबों ने मिलकर पिटाई कर दी. पिटायी के बाद वह घायल हो गयी. नगर थाना की पुलिस द्वारा मामले में घायल महिला का फर्दबयान लिया गया है. महिला ने बताया कि पहले भी हमलावर इस प्रकार का प्रयास कर चुके हैं. बावजूद इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version