डीएसइ से खफा संयोजिका दी आत्मदाह की धमकी
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में संयोजिकाओं ने डीएसइ की मनमानी के खिलाफ आत्मदाह की धमकी दी है. बैठक की अध्यक्षता संयोजिका संघ की जिलाध्यक्ष अनीता ठाकुर कर रहीं थीं. जुटे संयोजिकाओं ने डीएसइ की मनमानी व दोहरी नीति के खिलाफ 18 नवंबर को डीएसइ कार्यालय के सामने सामूहिक […]
गोड्डा : स्थानीय अग्रसेन भवन में बुधवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में संयोजिकाओं ने डीएसइ की मनमानी के खिलाफ आत्मदाह की धमकी दी है. बैठक की अध्यक्षता संयोजिका संघ की जिलाध्यक्ष अनीता ठाकुर कर रहीं थीं. जुटे संयोजिकाओं ने डीएसइ की मनमानी व दोहरी नीति के खिलाफ 18 नवंबर को डीएसइ कार्यालय के सामने सामूहिक आत्मदाह करेंगी. बताया कि इसकी विधिवत सूचना जिला प्रशासन को दी जायेगी. इसको लेकर पूरे जिले भर के रसोइया व संयोजिका को जागरूक होने काे कहा गया. सुधा जायसवाल ने कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन महिलाओं को सम्मान देने की बात करती है,
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन द्वारा गरीब व असहाय संयोजिका को बर्खास्त करने की बात कर रही है. डीएसइ के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन को अविलंब ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसे जाने की मांग की है. सुधा जायसवाल ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा पूर्व से काम कर रही संयोजिका व रसोइया को हटाये जाने का अल्टीमेटम दिया है. यह दोहरा खेल खेलने का काम कर रहे हैं. इस प्रकार का कोई भी आदेश राज्य शिक्षा परियोजना की ओर से नहीं आया है.
बताया कि परदे के पीछे से डीएसइ बड़ा खेल खेलने की तैयारी में लगे हैं.आत्मदाह करने की सामूहिक घोषणा का समर्थन मीना टुड्डू, सलौनी बास्की, पार्वती देवी, आदि ने भी किया. बताया कि अगर प्रशासन द्वारा समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो निश्चित रूप से सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया जायेगा. बैठक के दौरान अनीता ठाकुर, सुधा जायसवाल, सलोमी सोरेन, तरन्नुम आरा, लक्ष्मी देवी, चंपा देवी, किरण कुमारी, मीरा देवी, रूबी कुमारी, जयंती आर्या आदि थे.