11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के प्रेमी ने गला दबा की थी सुभाष महतो की हत्या

गोड्डा : गोड्डा एसपी हरिलाल चौहान ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर एक वर्ष पूर्व पथरगामा थाना के पंचरूखी निवासी सुभाष महतो की हत्या मामले से पर्दा उठाया है. बताया कि सुभाष कुमार महतो की पत्नी आशा देवी एवं उसके पुरुष मित्र अमित कुमार साह उर्फ कीपलाल साह के बीच अवैध […]

गोड्डा : गोड्डा एसपी हरिलाल चौहान ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर एक वर्ष पूर्व पथरगामा थाना के पंचरूखी निवासी सुभाष महतो की हत्या मामले से पर्दा उठाया है. बताया कि सुभाष कुमार महतो की पत्नी आशा देवी एवं उसके पुरुष मित्र अमित कुमार साह उर्फ कीपलाल साह के बीच अवैध संबंधकी वजह से मामला हत्या तक पहुंचा. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दोनों के मोबाइल व सिम कार्ड को बरामद कर लिया है.

पेशे से कंपाउंडर था सुभाष: पथरगामा थाना कांड संख्या 114/16 में पचरूखी निवासी सुभाष कुमार महतो की हत्या 22 सितंबर 2016 की रात हुई थी. सुभाष गोड्डा के एक डॉक्टर के यहां कंपाउंडरी करता था. हत्या की रात अज्ञात व्यक्ति ने अपना घर लुकलुक बताते हुए मां की तबीयत खराब रहने का बहाना कर सुभाष के घर में दस्तक दिया था. दरवाजा खोलने के बाद सुभाष कुमार महतो ने अपने टीवीएस लूना बाइक पर अज्ञात को बैठा कर निकल गया था.
दूसरे दिन 23 सितंबर को पचरूखी के बहियार पथरगामा थाना में सुभाष की लाश व बाइक पुलिस ने जब्त की थी. घटना स्थल पर दवा का बैग भी पुलिस ने बरामद किया था. लाश के पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. तत्कालीन एसपी संजीव कुमार के जाने के बाद गोड्डा एसपी हरिलाल चौहान ने कांड की समीक्षा के बाद हत्या के उद्भेदन में लग गये. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें लगातार मृतक की पत्नी आशा देवी एवं उसके पुरुष मित्र अमित साह के बीच वार्ता के कॉल डिटेल व अनुसंधान के बाद एक नवंबर को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामले की जानकारी
फेसबुक पर महिला की फेंक आइडी से करता था टिप्पणी
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र कांड संख्या 220/17 दिनांक 12 अक्तूबर को 420 भादवि एवं 66सी तथा ई आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से 23 वर्षीय मुकेश कुमार, पेशरान जयकांत पंडित, गांव तिलोवारी मुफस्सिल थाना गोड्डा का रहने वाली एक युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना कर लड़की का फोटो एवं अभद्र व अश्लील टिप्पणी किया करता था. पीड़िता ने इस बात की शिकायत पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया था. मुकेश कुमार से पूछताछ के बाद स्वीकार किया कि वह पीड़िता का जीजा है, बहन से शादी के बाद दहेज की मांग करता था. इस बात को लेकर ससुरालवालों के साथ अनबन चल रही थी. बदला लेने के लिए मुकेश कुमार ने फेक आइडी बना कर इस तरह की घटना को अंजाम दिया था.
पूछताछ में स्वीकार अवैध संबंध की बात
पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया कि दोनों के बीच अवैध संबंध था. संबंध को लेकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचा गया. इस साजिश में पत्नी आशा देवी की अहम भूमिका रही. कीपलाल ने हत्या को अंजाम देने के लिए सुभाष को इलाज के बहाने बुला कर पचरूखी के बहियार के पास मोटरसाइकिल के एक्सलेटर के तार से गला दबा कर हत्या कर दी. कांड के उद्भेदन में पथरगामा इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, थाना प्रभारी संजक जनक मूर्ति, एएसआइ वीरेंद्र गुप्ता, इ शुक्ला, नागेंद्र सिंह, नागेद्र नाथ पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे.
पत्नी आशा देवी ने अपने मित्र अमित कुमार संग घटना को दिया अंजाम
मोटरसाइकिल के एक्सलेटर तार से दबाया था सुभाष का गला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें