पुलिस ने खंगाले वाहनों के कागजात, किया जब्त
मेहरमा : थाना क्षेत्र के मेहरमा चौक पर थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी की अगुआई में चले इस अभियान में दो व तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी. श्री आवेदिन ने बताया कि कई दो पहिया व तीन वाहनों के चालकों को रोक कर जरूरी कागजात […]
मेहरमा : थाना क्षेत्र के मेहरमा चौक पर थाना प्रभारी जैनुल आवेदिन द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी की अगुआई में चले इस अभियान में दो व तीन पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी. श्री आवेदिन ने बताया कि कई दो पहिया व तीन वाहनों के चालकों को रोक कर जरूरी कागजात की जांच की गयी. कागजात नहीं पाये जाने पर वाहन जब्त किया गया है. बताया कि आवश्यक कागजात दिखाने के बाद वाहनों को रिलीज कर दिया जायेगा. वहीं बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले चालकों पर गाड़ी का चालान करने की बात कही.