शराब जब्त करने गयी टीम पर किया पथराव

गोड्डा : गोड्डा आबकारी विभाग पर यहां के अवैध शराब के कारोबारी भारी पड़ रहे हैं. हुआ यूं कि शुक्रवार को विभाग की एक टीम पथरगामा के केरवार गांव के समीप अवैध शराब के हाे रहे कारोबार की शिकायत लेकर पहुंची थी. अवैध शराब की कुछ पेटियाें को भी टीम ने जब्त किया. शराब कारोबारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 4:00 AM

गोड्डा : गोड्डा आबकारी विभाग पर यहां के अवैध शराब के कारोबारी भारी पड़ रहे हैं. हुआ यूं कि शुक्रवार को विभाग की एक टीम पथरगामा के केरवार गांव के समीप अवैध शराब के हाे रहे कारोबार की शिकायत लेकर पहुंची थी. अवैध शराब की कुछ पेटियाें को भी टीम ने जब्त किया. शराब कारोबारियों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ और टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया.

आबकारी टीम बगैर पुलिस के पहुंची थी. टीम में विभाग के सब इंस्पेक्टर राजीव नयन भी शामिल थे. पथराव से जैसे ही टीम ने बचने की कोशिश की कि जब्त किये गये शराब की पेटियों को छीन कर भाग गये. हालांकि इस पथराव में टीम के किसी भी सदस्य को गंभीर रूप से चोट नहीं लगी है. हल्की चोटें आयीं हैं. खबर है कि कारोबारी तब तक पथराव करते रहे जब तक कि वे पूरी पेटियां काे नहीं ले गये.

छीन ले गये जब्त शराब की पेटियां
पथरगामा थाना में अाबकारी विभाग की ओर से दर्ज किया गया मामला
सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने सहित पथराव का दर्ज हुआ मामला
मामला पथरगामा थाना क्षेत्र के केरवार गांव का
चार नामजद सहित 200 लोगों पर एफआइआर
छापेमारी के दाैरान टीम पर पथराव मामले में आबकारी विभाग की टीम ने पथरगामा थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. राजीव नयन के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पथरगामा थाना प्रभारी संजय जनक मुर्ति ने बताया कि कांड संख्या 133/17 के तहत मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी गयी है. गांव के ही रविशंकर महतो, करण कुमार महतो, वीरेंद्र महतो, उपेंद्र भगत, सहित कुल दो सौ से अधिक लोगों को आरोपित बनाया गया है.