मजदूरों के पेट पर लात मारने का हो रहा प्रयास : संघ अध्यक्ष
गोड्डा : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैक्टर के परिचालन को लेकर दिये गये निर्देश से ट्रैक्टर ऑनर एसोसिएशन में उबाल है. संघ के अध्यक्ष मनोज यादव व सचिव राघवेंद्र सिंह ने फैसले पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि सांसद ने यह आदेश देकर ट्रैक्टर मालिक, चालक व लेबर के पेट पर लात मारने का काम किया है.
इससे ना केवल ट्रैक्टर मालिकों का ही रोजगार जायेगा बल्कि चालक व लेबर की रोजी-रोटी पर इसका सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि नो इंट्री की समय सारणी से ट्रैक्टर मालकों को परेशानी होगी. रात में मजदूर काम करने में सक्षम नहीं है. ट्रैक्टर से बालू उठाने व ईंट उठाने का काम किया जाता है. इसमें भारी संख्या में मजदूरों का नियोजन होता है. यदि यह आदेश लागू होता है तो बड़े पैमाने पर मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. गोड्डा सांसद रोजगार देने की बजाय रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं.
ट्रैक्टर संघ के नेताओं ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि चीजों को यथावत रखा जाये. ऐसा नहीं होने पर ट्रैक्टर मालिक, चालक व लेबर जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन व सांसद के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रदर्शन करेंगे. बताया कि जल्द ही इसको लेकर जिलेभर के ट्रैक्टर मालिक, चालक व लेबर को बुलाया जायेगा और मोर्चा खोला जायेगा.