11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड मिलने पर बधाई

गोड्डा नगर : दिल्ली में संपन्न हुए ग्लोबल एचीवर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के विजय प्रताप सनातन को सामाजिक कार्य व खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सुरजीत झा […]

गोड्डा नगर : दिल्ली में संपन्न हुए ग्लोबल एचीवर्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड राज्य दिव्यांग क्रिकेट संघ के विजय प्रताप सनातन को सामाजिक कार्य व खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सुरजीत झा एवं प्रदेश महासचिव मनीष कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि को झारखंड व बिहार दोनों राज्यों के लिए अत्यंत की गौरव की बात कही है. श्री झा ने बताया कि श्री सनातन ने झारखंड को अपनी कर्म भूमि बना कर शिक्षा व खेलकूद के माध्यम से बेहतर कार्य किया है. दिव्यांगों को खेल में प्रोत्साहित कर राज्य व राज्य स्तर पर खिलाड़ियों के संवर्द्धन को हमेशा तत्पर रहते हैं. फाउंडेशन की ओर से पूर्व राजदूत डॉ बीवी सोनी के हाथों गोल्ड मेडल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें