पुलिस की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन

पथरगामा : शुक्रवार को प्रखंड के मदरसा कंजूल उलूम बेलसर में पहली बार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कराया गया. इससे पूर्व मदरसा में ग्राम शिक्षा समिति संचालित होती थी. चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक के रूप में राजेश कुमार मिश्रा व मो जुल्फिकार मौजूद थे. सर्व प्रथम आम सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:47 AM

पथरगामा : शुक्रवार को प्रखंड के मदरसा कंजूल उलूम बेलसर में पहली बार पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कराया गया. इससे पूर्व मदरसा में ग्राम शिक्षा समिति संचालित होती थी. चुनाव के लिए प्रतिनियुक्ति पर्यवेक्षक के रूप में राजेश कुमार मिश्रा व मो जुल्फिकार मौजूद थे. सर्व प्रथम आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ ग्रामीण मो मंसूर अहमद काशमी द्वारा की गयी. दौरान सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में मो हारून को चुना गया.

वहीं उपाध्यक्ष कनीजा फातिमा को मनोनीत किया गया. जबकि संयोजिका फरीना खातून बनायी गयी. गठित 16 सदस्यीय कमेटी में बीवी नीलम, बीवी सबीला, बीवी अंजूमा, जफरून निशा, अब्दुल कयूम, मो गयासुद्दीन, मो मुबारक, मो रहीम, मो अकबाल आदि को शामिल किया गया है. मौके पर मदरसा के संयोजक सह प्रधानाध्यापक मो सागिर अली, बाल संसद सदस्य मो अकरम, वार्ड सदस्य मो इजराइल, विजय झा, पथरगामा थाना के एएसआइ नागेंद्र सिंह आजाद सहित पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद थे.

मालूम हो कि मदरसा कंजूल उलूम बेलसर में 14 नवंबर को विद्यालय प्रबंधन समिति के लिए आम सभा होना था. लेकिन ग्रामीणों ने बीइइओ को आवेदन देते हुए दूसरे तिथि में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कराने की मांग की गयी थी. जिसको लेकर शुक्रवार को चुनाव कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version