पुनर्वास में बीडीओ ने नहीं की मदद, अब देंगे कोर्ट को जवाब
गोड्डा : बसंतराय के मेदनीचक की रहने वाली महिला हुस्नआरा खातून को बीडीओ सलमान जफर सिगरी ने पुनर्वास व सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने में मदद नहीं की. अब उन्हें कोर्ट से भेजे गये स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब देना होगा. जबकि प्रखंड कार्यालय में इस महिला ने बीडीओ को इसका लाभ दिलाने के लिए आवेदन […]
गोड्डा : बसंतराय के मेदनीचक की रहने वाली महिला हुस्नआरा खातून को बीडीओ सलमान जफर सिगरी ने पुनर्वास व सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाने में मदद नहीं की. अब उन्हें कोर्ट से भेजे गये स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब देना होगा. जबकि प्रखंड कार्यालय में इस महिला ने बीडीओ को इसका लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया था. शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है कि किस परिस्थिति में उसे लाभ नहीं दिलाया जा सका. साथ ही महिला को क्या क्या सहायता मिल सकती है. उधर इस संबंध में जब बीडीओ से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
महिला के आवेदन पर नहीं हुई कार्रवाई
”आवेदिका के पुनर्वास के लिए बीडीओ को पत्र जारी किया गया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसलिए बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इसकी प्रति उपायुक्त को भी दी गयी है.