थाना में पेश हुए गोड्डा विधायक

सांसद निशिकांत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला... गोड्डा : गोड्डा विधायक अमित मंडल रविवार को नगर थाना में पूछताछ के लिये पेश हुए. विधायक दिन के 12:30 बजे नगर थाना में अपने आप्त सचिव विजयश्री व प्रतिनिधि जयशंकर सिंह के साथ पहुंचे. उनसे थाने में करीब एक घंटे तक एसडीपीओ ने पूछताछ की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 12:26 AM

सांसद निशिकांत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला

गोड्डा : गोड्डा विधायक अमित मंडल रविवार को नगर थाना में पूछताछ के लिये पेश हुए. विधायक दिन के 12:30 बजे नगर थाना में अपने आप्त सचिव विजयश्री व प्रतिनिधि जयशंकर सिंह के साथ पहुंचे. उनसे थाने में करीब एक घंटे तक एसडीपीओ ने पूछताछ की.

पुलिस द्वारा जानकारी लिये जाने के दौरान श्री मंडल पर अनुसंधानक को प्रभावित किये जाने का आरोप लगा. इस मामले को लेकर थाना में विधायक एवं प्रतिनिधि के खिलाफ सनहा दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी एसपी हरिलाल चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

थाने में बुलाया गया था विधायक को : विधायक को कांड 231/17 के तहत पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया था.

दरअसल संजय मंडल व शुभम मंडल नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में सांसद निशिकांत दुबे को धमकी भरे पोस्ट किये जाने को लेकर कृष्ण कन्हैया ने नगर थाने में लिखित शिकायत की थी. आइटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में अनुसंधान को लेकर विधायक अमित मंडल व प्रतिनिधि को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. नोटिस पर थाने पहुंचे श्री मंडल से करीब एक घंटे तक एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी अशोक गिरि ने पूछताछ की.

पूछताछ में विधायक पर असहयोग का आरोप

क्रम में अनुसंधान के दौरान विधायक पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि श्री मंडल ने वकील व विशेषाधिकार के नाम पर अनुसंधान कर रहे पदाधिकारी को प्रभावित करने का काम किया. इसी वजह से 19 नवंबर की तिथि से विधायक व प्रतिनिधि पर सनहा दर्ज किया गया.

पुलिस की थी कड़ी व्यवस्था

पूछताछ दौरान नगर थाना में चौकसी के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पूछताछ के दौरान किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया.

बांक्स में

विधायक ने पत्रकारों से कहा : मेरी जान को खतरा

बाहर निकल कर विधायक अमित मंडल के कहा : उनके दो अंगरक्षक को नोटिस देकर वापस ले लिया. एसपी के नोटिस में ‘एक्सटरनल रस्ट’ की वजह से अंगरक्षक को वापस लिया गया है. मामले को श्री मंडल ने साजिश करार देते हुए कहा : मेरी जान को खतरा है. रात रात भर क्षेत्र में चलता हूं. किसी भी समय कुछ हो सकता है. इसकी सारी जवाबदेही पुलिस प्रशासन की होगी.

विधायक व सांसद के क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्य को लेकर विपक्षी दलों को की भी साजिश हो सकती है. मामले को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखते हुए सदन में विशेषाधिकार का मामला उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, जनता व कार्यकर्ता के लिए लड़ाई जारी रहेगी.